December 26, 2024

नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटी, मौतों ने बढ़ाई चिंता

New Delhi/Alive News : देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा। राहत की बात ये है कि देश में नए कोरोना मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई। वहीं कोरोना से होने वाली दैनिक मौतों का आंकड़ा अब भी चिंता का सबब बना हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना मरीजों की संख्या घटी है, लेकिन मौतों के आंकड़े अब भी डराने वाले है। देश में पिछले 24 घंटे में 3921 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही कोविड से मरने वालों की संख्या 3,74,305 पहुंच गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में सोमवार को 70,421 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,95,10,410 पहुंच गई है।