November 24, 2024

हरियाणा में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, पहले के मुकाबले जल्दी ठीक हो रहो मरीज

Chandigarh/Alive News : हरियाणा में बेशक कोरोना की तीसरी लहर ने तेजी से दस्तक दे दी है, लेकिन इस बार बहुत कम मरीजों को ही अस्पतालों में दाखिल करने की जरूरत पड़ रही है। 17 प्रतिशत मरीजों को ही अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि इस बार पहले ही दो लहरों की बजाय जल्दी ठीक हो रहे हैं।

मिली जानकारी को अनुसार विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार गंभीर केसों की संख्या कम है और बिना किसी बीमारी वाले व्यक्ति तीन से चार दिन में ठीक हो रहे हैं। हालांकि, जिन लोगों को पहले से कोई दूसरी बीमारी है, उनको ठीक होने में थोड़ा समय लग रहा है।

जानकारी के अनुसार हरियाणा में कोरोना के 6883 और ओमिक्रान के 7 नए केस मिले है, जिसमें से तीन की मौत हो गई है। जबकि गुरुग्राम-अंबाला और भिवानी में 1-1 मरीज की मौत दर्ज की गई है। एक दिन की संक्रमण दर बढ़कर 15.56 फीसदी तक पहुंच गई है और रिकवरी दर 94.92 फीसदी है। बुधवार को सबसे अधिक केस गुरुग्राम में 2704, फरीदाबाद 1037, हिसार 154, सोनीपत 252, करनाल 372, पानीपत 223, पंचकूला 734, अंबाला 444, सिरसा 56, रोहतक 133, यमुनानगर 112, भिवानी 64, कुरुक्षेत्र 164, महेंद्रगढ़ 46, जींद 93, रेवाड़ी 51, झज्जर 141, फतेहाबाद 19, कैथल 21, पलवल 22, चरखीदादरी 16 और नूंह में 25 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की तरफ से भी पांबदियां लगा दी गईं हैं। आवश्यकता होगी तो पांबदियां और लगाई जाएगी। संक्रमण से बचने के लिए सबसे कारगर तरीका है कि कोविड प्रोटोकाल को लोग स्वयं की प्रेरणा से लागू करें। मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, भीड़भाड़ से बचें और समय-समय पर हाथों को धोते रहें।

गौरतलब है कि विधायक बलराज कुंडू को मंगलवार से तेज बुखार, खांसी एवं गला खराब है, इसके चलते उनका कोरोना का टेस्ट कराया गया था। इसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। एहतियात के तौर पर विधायक ने स्वयं को घर पर एकांतवास में रख लिया है।