Chandigarh/Alive News: हरियाणा में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सीईटी (एनटीए) ने परीक्षा का सफल आयोजन कराया था। जिसके बाद हरियाणा सरकार ने हरियाणा में तीन, चार दिसंबर को अयोजित होने वाले एचटेट परीक्षा के सफल आयोजन की जिम्मेदारी भी एनटीए को सौप दी है।
एनटीए की तर्ज पर परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाने के कार्य को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। हाईटेक तरीके से हर परीक्षार्थी पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन भिवानी मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। इससे सभी परीक्षा केंद्रों को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा फर्जीवाड़ा रोकने के लिए प्रवेश द्वार पर ही अभ्यर्थियों की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी और आइरिस (फेस रीडिंग) के साथ साथ पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराएगी।
वहीं, केंद्र के बाहर ही बायोमीट्रिक के बाद हर अभ्यर्थी के हाथ पर एक सीरियल नंबर का बैंड लगाया जाएगा, ताकि कोई दूसरे के स्थान पर परीक्षा न दे सके। अगर किसी के पास अनुचित साधन मिला तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे 10 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचना होगा। ताकि वे परीक्षा केंद्र पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमेट्रिक उपस्थिति और अन्य अनिवार्य औपचारिकताओं को समय पर पूरा कर सकें।
परीक्षा के सफल संचालन के लिए मंगलवार को प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी उपायुक्तों के साथ वीसी से बैठक की और निर्देश दिए। कौशल ने आदेश दिए सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू की जाए। उन्होंने बताया कि 3 और 4 दिसंबर कोे होेनेे वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में 3,05,717 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा के लिए 1046 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड की वेबसाइट http://www.bseh.org.in.पद पर जारी कर दिए गए हैं।
इन उम्मीदवारों को मिलेगा 50 मिनट अधिक समय
दृष्टिहीन परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उन्हें परीक्षा के दौरान, 20 मिनट प्रति घंटे की दर से, अतिरिक्त 50 मिनट का समय दिया जाएगा और उनके लिए केंद्र अधीक्षक द्वारा एक अलग लिफाफे में ओएमआर शीट भी भेजी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा के सीलबंद प्रश्न पत्र के बक्से सभी जिला ट्रेज़री कार्यालयों से उपायुक्त अथवा उपायुक्त द्वारा नियुक्त प्रशासनिक अधिकारी की देखरेख में संयुक्त टीम के माध्यम से दो- दो पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में सीधे परीक्षा केन्द्रों पर भिजवाये जायेंगे।