December 23, 2024

नए साल के पहले सप्ताह में एनटीए जारी कर सकता है सीईटी परीक्षा परिणाम

Chandigarh/Alive News: नए साल के पहले सप्ताह में ही संयुक्त पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने आर्थिक सामाजिक आधार के अंकों का पूरा डाटा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को भेज दिया है। अब एनटीए फाइनल परिणाम जारी करेगा, लेकिन अब इस फैसले को बदल दिया है और अंतिम परिणाम आर्थिक, सामाजिक आधार के अंकों को जोड़कर एनटीए ही जारी करेगी।

बता दें, कि नवंबर माह में सीईटी की परीक्षा हुई थी। इसमें 7 लाख 53 हजार अभ्यार्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी। एनटीए लिखित परीक्षा का परिणाम लगभग तैयार कर लिया है। अब हरियाणा सरकार द्वारा आर्थिक सामाजिक आधार के अंकों को इसमें जोड़ कर अंतिम परिणाम जारी किया जाना है।

सरकार की ओर से इन वर्गों के अभ्यर्थियों को 5 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। जिनके घर सरकारी नौकरी नहीं है या फिर जिनके पिता या पति की मौत हो चुकी है या जिनके परिवार की आय 180000 तक है अतिरिक्त अंकों को जोड़कर प्रणाम जारी किया जाएगा।