Faridabad/Alive News : एनएसयूआई फरीदाबाद ने जिला उपायुक्त कार्यालय पर जिला उपायुकत की अनुपस्तिथि में नगरधीश सतबीर मान को फरीदाबाद के सभी सरकारी कॉलेजो में 20 प्रतिशत सीट बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा। आज सैंकड़ो छात्र एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री के नेतृत्व में सेक्टर -12 लघु सचिवालय पर पहुंचे और एमडीयू के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्नातक कक्षाओं (बी.एससी,बी.,कॉम , बीए ,बीबीए ) में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाने की मांग की। अत्री का आरोप है की कम सीटे होने की वजह से भरी संख्या में छात्रों को दाखिला नहीं मिल पा रहा है।
ऐसे में स्नातक कक्षाओं में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ा कर छात्रों को राहत देनी चाहिए। अत्री ने बताया की कॉलेजो में 4-5 कटऑफ आ चुकी है लेकिन उसके बावजूद 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र भी दाखिले के बिना कॉलेजो में धक्के खा रहे है। ऐसे में एनएसयूआई फरीदाबाद 20 प्रतिशत सीटे बढ़ाने की मांग उठा रही है। इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव लोकेश गौड़ ने बताया की फरीदाबाद शहर के अंदर प0 जवाहरलाल नेहरू सबसे बड़ा कॉलेज है जिसमे लगभग सभी कोर्स उपलब्ध है और इसमें पढ़ाई के लिए अच्छा वातावरण है। सरकारी कॉलेज होने के कारन इसमें प्राइवेट कॉलेजो की तुलना में फीस भी बहुत कम है। ऐसे में छात्रों का ध्यान इस कॉलेज की तरफ रहता है। गौड़ ने बताया की अगर जल्द ही हमारी मांग नही मानी गयी तो आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर जगदीप , शिवदत्त, बॉबी , चिंटू , राहुल , सुनील, अजय , सुमित , पंकज, सौरव, मनीष,सुरेंदर चौधरी , सनी चौधरी, धीरज आदि छात्र उपस्तिथ थे।