January 19, 2025

एनएसयूआई ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला, लाठीचार्ज का किया विरोध

Faridabad/Alive News : बीएचयू में धरना दे रही छात्राओं पर लाठीचार्ज करने के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप धनखड़ के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन के दौरान स्टूडेंट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुलता फूंकर अपना विरोध दर्ज कराया।

धनखड़ ने कहा कि बीएचयू में छात्राओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करना बड़ी निंदा का विषय है। छात्राएं अपने स्वाभिमान को बचाने की मांग को लेकर धरना दे रही थी, लेकिन बीजेपी सरकार ने पुरुष पुलिस से छात्राओं को पिटवाकर अपनी छोटी मानसिकता का उदाहरण दिया है।

एक तरफ तो बीजेपी सकरार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, वहीं दूसरी तरफ बेटियों पर इस तरह के लाठीचार्ज करवा कर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है।

दीपक ने कहा कि सरकार लड़कियों को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध कराने की जगह उनके हक की आवाज को दबाने में लगी हुई है। इस मौके पर सन्नी मुजेसर, अशोक सरपंच, कपिल हुड्डा, निपुण वत्स, नवीन, कपिल रावत, सौरभ, अजय, दिनेश आदि मौजूद थे।