May 3, 2024

बीजेपी का ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ नारा भी था चुनावी जुमला : कृष्ण अत्री

Faridabad/Alive News : सेक्टर-16ए स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के गेट पर एनएसयूआई फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री के नेतृत्व में गत शनिवार की रात बीएचयू में हुए लड़कियों पर लाठीचार्ज के विरोध में आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका।

इस मौके पर मुख्य रूप से विकास फागना, नरेश राणा, अजीत त्यागी, उत्तम गौड़, अरुण निर्माणियां, शुभम पंडित छात्र नेता मौजूद थे। इस मौके पर एनएसयूआई फरीदाबाद जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री ने कहा कि बीएचयू में छात्राओं पर लाठीचार्ज करना पुलिस और योगी सरकार के तानाशाही रवैया को दर्शाता है। अत्री ने बताया कि छात्राओं को पीटने वाले पुलिस बल के एक भी महिला पुलिस कर्मी नही थीं।

वही छात्र नेता विकास फागना, अरुण निर्माणियां, चेतन दीक्षित, अभिषेक वशिष्ठ तथा गुलशन कौशिक ने सामूहिक रूप से कहा कि इससे पहले भी रोहित वेमुला मामले में बीजेपी ने युवा शक्ति को कुचलने की कोशिश की है। इसे एनएसयूआई संगठन बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगा तथा इसके विरोध में देश मे जगह-जगह प्रदर्शन किये जायेंगे।

प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से रूपेश झा, विनीत पांडेय, पुनीत कौशिक, अभिषेक बडौली, भारत तंवर, आशीष सिंह, हरप्रीत सिंह, प्रवीण, दीपक, रोहित, विशाल, अक्की पंडित, मोहित मेहरा, मोंटी सिंह, नकुल देशवाल, मनीष, हरिओम, उत्सव पाराशर, रवि, तिलक, गौरव कौशिक आदि सैंकड़ो छात्र नेता मौजूद थे।