December 24, 2024

एनएसडी निदेशक रामजी बाली को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्थान

Faridabad/Alive News: हाल ही में घोषित राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मजबूत आधार देने का कार्य तेज हुआ है। इसी कड़ी में नीति के और अधिक उन्नयन के लिए फोकस ग्रुप बनाने के क्रम में एनएसडी वाराणसी के निदेशक रामजी बाली को भी मनोनीत सदस्य बनाया गया है। उन्हें आर्ट्स ग्रुप में सदस्य बनाया गया है।

शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत संचालित एनसीइआरटी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार पाठ्यक्रम का निर्माण कर रहा है| इसमें सहायता के लिए अनेक फोकस ग्रुप बनाये जा रहे हैं। इसी क्रम में आर्ट्स फोकस ग्रुप का भी गठन किया गया है। इस ग्रुप में थिएटर शख्सियत रामजी बाली को भी सदस्य बनाया गया है।

बता दें कि रामजी बाली वर्ष 2001 में एनएसडी दिल्ली से पासआउट हैं और वर्ष 2011 के नाट्य लेखन के क्षेत्र में संगीत नाटक अकादमी दिल्ली द्वारा उस्ताद बिस्मिल्लाह खान राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हैं| मूल रूप से फरीदाबाद के निवासी रामजी बाली ने स्थानीय थिएटर ग्रुप्स को भी अपना भरपूर सहयोग दिया है।