January 12, 2025

अब 27 जून तक कर सकते है कुरूक्षेत्रा यूनिवर्सिटी में आवेदन

kurukshetra/ Alive News : कुवि के यूनिवर्सिटी कॉलेज में दाखिले लेने वालों के लिए अच्छी खबर है। प्रशासन ने कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन तिथि को 24 जून से बढ़ाकर 27 जून शाम पांच बजे तक कर दिया है।

प्राचार्य डॉ. आरके सूदन ने बताया कि विद्यार्थी पांच वर्षीय कोर्सों में एमएससी इंजीनियङ्क्षरग फिजिक्स प्रथम, एमएससी बायोटेक्रालाजी प्रथम, एमएससी आनर्स इक्नामिक्स प्रथम वर्ष व बीए प्रथम जनरल, बीए प्रथम वोकेशनल टूरिज्म एवं ट्रेवल मैनेजमेंट, बीए आनर्स इन इंगलिश, इक्रामिक्स, संस्कृत, फिलासफी व म्यूजिक, बीएससी प्रथम मेडिकल, बीएससी प्रथम नॉन मेडिकल, बीएएसी प्रथम होमसाइंस, बीकाम प्रथम जनरल, सेल्फ फाइनेंस कोर्सों में बैचलर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन व बेचलर आफ टूरिज्म मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि पूरी दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन है । विद्यार्थी इसके लिए कॉलेज की वेबसाइट यूसीकेकेआर डाट ओआरजी पर आवेदन कर सकते हैं ।