December 23, 2024

बीके अस्पताल में अब शाम को भी मिलेगी एक्सरे की सुविधा, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News: बीके अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए शाम को भी एक्सरे की सुविधा शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से अस्पताल में दो रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति कर दी गई है। जिसके बाद से अब अस्पताल में मरीजों को दिनभर एक्सरे की सुविधा मिल सकेगी। फिलहाल जानकारी के अभाव में शाम की पारी में एक्सरे करवाने के लिए आने वाली मरीजों की संख्या बहुत कम बनी हुई है।

नागरिक अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए दो एक्सरे मशीनें उपलब्ध हैं। यहां अभी तक रोजाना करीब डेढ से दो सो मरीज एक्सरे किए जाते थे। ऐसे में ओपीडी समय के बाद अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में आने वाले घायलों को भी एक्सरे करवाने के लिए बाहर भेजा जाता था। इसके अलावा अधिक भीड़ होने के कारण मरीजों को घंटों अपनी बारी कर इंतजार करना पड़ता था। अभी तक एक्सरे के लिए केवल एक रेडियोलॉजिस्ट को तैनात किया गया था, लेकिन अब जिला स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से अस्पताल में दो अन्य रेडियोलॉजिस्ट नियुक्त किए गए हैं।

शुरुआती दौर में यह रेडियोलॉजिस्ट केवल मशीनी जानकारी ले रहे हैं, लेकिन मरीजों की सुविधा के लिए सुबह शाम एक्सरे की सुविधा शुरू कर दी गई है। कुछ समय के बाद यह सुविधा 24 घंटे के लिए शुरू कर दी जाएगी। जिला अस्पताल में शाम की पारी में भी एक्सरे की सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों को खासी राहत मिलने की उम्मीद जाहिर की जा रही है। इस सुविधा की शुरुआत के बाद अब चार सौ एक्सरे किए जा सकेंगे।

अस्पताल में पहले केवल ओपीडी खत्म तक मरीज के एक्सरे होते थे। इसे जल्द 24 घंटे के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए दो अन्य रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति कर दी गई है, जिससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी।