January 5, 2025

जिला में अब प्रातः 10 से 12 बजे तक होगा समाधान शिविरों का आयोजन: डीसी

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार सेक्टर-12 स्थित उपायुक्त कार्यालय सहित सभी उपमंडल अधिकारी कार्यालयों में समाधान शिविरों का आयोजन प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक किया जा रहा था। परन्तु अब इन समाधान शिविरों के समय में बदलाव करते हुए आज से इनका आयोजन प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति सेक्टर-12 स्थित उपायुक्त कार्यालय के कमरा नंबर 106 में प्रातः 10 से 12 बजे तक आयोजित समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए आवेदन दे सकता है।