November 6, 2024

अब अस्थाई कोविड सेंटर में महिला-पुरुष मरीजों के लिए अलग-अलग वार्ड की सुविधा

Faridabad/Alive News: कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए बी के अस्पताल परिसर में बने कोविड वार्ड में महिला और पुरुष मरीजों के लिए अलग-अलग चेंबर बनाए गए हैं। कोरोना से निपटने के लिए इस साल बीके अस्पताल के डॉक्टरों ने एक अलग पहल की है।

दरअसल, कोरोना का नया वेरिएंट मिलने के बाद से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में नागरिक अस्पताल में बने 96 ऑक्सीजन बेड के अस्थायी कोविड सेंटर को फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए तैयार कर दिया गया है। फिलहाल, जिले में नए वेरिएंट का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

बता दें, कि यह 96 ऑक्सीजन बेड का अस्थाई कोविड सेंटर 2021 में कोरोना महामारी के दौरान सीएसआर फंड के तहत बीके अस्पताल परिसर में बनाया गया था। यह कोविड सेंटर शौचालय, बिजली, पानी व ऑक्सीजन जैसी सभी सुविधाओं से लैस है।

क्या कहना है सीएमओ का
इस बार कोविड वार्ड में महिला और पुरुष मरीजों के लिए अलग-अलग चेंबर बनाए गए हैं और एक चेंबर में 6 बेड लगे हैं। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके उसके लिए इस बार महिला और पुरुष मरीजों को अलग-अलग रखने की व्यवस्था अस्पताल में की गई है।

  • विनय गुप्ता, सीएमओ-बी के अस्पताल फरीदाबाद।