November 17, 2024

अब नंबरदार और उनके परिवारो को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

Chandigarh/Alive News : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 20 हजार नंबरदारों और उनके परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ देगी। अब वह भी 5 लाख रुपये तक प्रतिवर्ष कैशलेस इलाज करवा सकेंगे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने पात्रों को योजना का लाभ मुहैया कराने के लिए चंडीगढ़ में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। दुष्यंत ने बताया कि नंबरदारों व उनके परिवार के सदस्यों को आयुष्मान कार्ड मुफ्त में बनाकर दिए जाएंगे। ये कार्ड प्रदेश में कॉमन सर्विस सेंटर व संबद्ध अस्पतालों में बनेंगे। प्रदेश में 612 अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत संबद्धता सूची में हैं, इनमें 436 निजी व 176 सरकारी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार चौटाला ने कहा कि प्रदेश में करीब 20 हजार नंबरदार हैं, जिन्हें केंद्र सरकार की योजना का लाभ देने का फैसला लिया है। अगर जल्दबाजी में नंबरदार या परिवार का कोई सदस्य अस्पताल में दाखिल होने के समय अपना आयुष्मान कार्ड साथ ले जाना भूल गया है, तो बायोमीट्रिक से एंट्री कर इलाज तुरंत शुरू कर दिया जाएगा। योजना के तहत उपचार के बाद डिस्चार्ज होने पर मरीज के मोबाइल नंबर पर संदेश आ जाएगा। जिसमें यह होगा कि उसका इलाज के दौरान कितना खर्च आया है। यही नहीं मरीज से उसके इलाज के बारे में फीडबैक भी लिया जाएगा।