December 24, 2024

सूरजकूंड मेले में अब पार्क कर सकेंगे 20,000 से अधिक वाहन, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News : अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में पार्किंग के लिए पर्यटकों को भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वाहनों के लिए 11 पार्किंग बनाई गई हैं। यहां 20,000 वाहन पार्क किए जा सकेंगे। इसके अलावा सभी पार्किंग में पर्यटकों को गाइड करने के लिए कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

सूरजकुंड मेले में दिल्ली-एनसीआर समेत अलग-अलग प्रदेशों से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। पार्किंग के लिए परेशानी न हो इसलिए यहां 20,000 वाहन पार्क करने की व्यवस्था की गई है। मेले में पर्यटक पार्किंग पास ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। हरियाणा टूरिज्म ने पार्किंग की जिम्मेदारी अभय टेक्नो कंपनी को दी है। कंपनी के पोर्टल पर पार्किंग पास बुक किया जा सकता है। इसके अलावा पार्किंग स्पेस सहित अन्य जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं। पर्यटक डेली पास के अलावा बाइक और कार के लिए अनलिमिटेड पास बुक करा सकते हैं। मेले में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी पार्किंग प्वाइंट्स पर कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

इस वर्ष सूरजकुंड मेले में सोमवार, मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को कार पार्किंग चार्ज 100 होगा। वहीं शुक्रवार, शनिवार और रविवार को कार पार्किंग के लिए 200 रुपये का भुगतान करना होगा। पिछले साल के मुकाबले पार्किंग चार्ज लगभग 50 प्रतिशत कम कर दिया गया है। यह पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। फिलहाल बाइक और अनलिमिटेड कार पार्किंग का रेट निर्धारित नहीं हुआ है।

अधिकारियों के अनुसार इनके रेट को भी कम किया जाएगा। मेले के असिस्टेंट नोडल अधिकारी हरविंद्र यादव ने बताया कि पार्किंग की जिम्मेदारी इस बार अभय टेक्नो कंपनी को दी गई है। इनके पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पार्किंग पास प्राप्त किया जा सकता है। अनलिमिटेड पास लेने की सुविधा भी उपलब्ध है। पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इस संबंध में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।