January 23, 2025

अब 8वीं और 10वीं पास छात्र भी ले सकते हैं यूनिवर्सिटी में एडमिशन, 20 नए कोर्स की शुरूआत

New Delhi/Alive News: आमतौर पर किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी होता है। लेकिन कानपुर यूनिवर्सिटी में अब 8वीं पास छात्र भी एडमिशन ले सकते हैं। कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने 20 ऐसे कोर्स की शुरुआत की है, जिसमें 8वीं और 10वीं पास छात्र भी दाखिला ले सकते हैं। ये कोर्स स्किल बेस्ड होंगो। इन शॉर्ट टर्म कोर्स के जरिए छात्रों को अलग-अलग फील्ड में ट्रेनिंग दी जाएगी।

कानपुर यूनिवर्सिटी ने आठवीं पास छात्रों के लिए स्किल वेस्ड कोर्स शुरू किया है। वहीं 10वीं पास छात्रों के लिए आईटीआई और पॉलीटेक्निक की तरह कई कोर्स शुरू किए गए हैं। इस कोर्स में दाखिले के लिए कैसे अप्लाई करना है इसकी जानकारी csjmu.ac.in वेबसाइट से भी हासिल कर सकते हैं।

8वीं पास के लिए कोर्स
कक्षा 8वीं पास छात्रों के लिए कानपुर यूनिवर्सिटी की ओर से यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और संगीत विभाग में ये कोर्स शुरू किए गए हैं। संगीत विभाग में छात्र तबला, सितार, वोकल, कथक, लोकनृत्य, थिएटर जैसे कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इसके अलावा ऑक्टोपैड, सेंट्रल कारपेंटर, वेल्डर, प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन जैसे स्किल भी सिख सकते हैं।

10वीं पास के लिए कोर्स
कानपुर यूनिवर्सिटी में 10वीं पास छात्रों के लिए ITI और पॉलीटेक्निक की तरह कई कोर्स शुरू किए गए हैं। छात्र आर्किटेक्चरल, इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन, घरेलू पेंटर, मशीनिस्ट,एसी और फ्रिज मैकेनिकल जैसे कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। इसके अलावा ड्राइंग के स्टूडेंट्स के लिए भी सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की गई है। इसमें पेंटिंग, एनीमेशन, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, 3डी प्रिंटिंग जैसे कोर्स हैं।

कोर्स के लिए फीस
कानपुर यूनिवर्सिटी की ओर से ये कोर्स करने के लिए बेहद कम फीस देनी होगी। इसके लिए फीस के तौर पर 2000 रुपये से 3000 रुपये तक जमा करने होंगे। जानकारी के मुताबिक कोर्स की शुरूआत का मुख्य मकसद युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।