November 24, 2024

आज जारी हो सकता है नीट यूजी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन, 2 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने की संभावना

New Delhi/Alive News: देश भर के संस्थानों में ग्रेजुएशन लेवल के मेडिकल कोर्सेस में वर्ष 2022-23 में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली नीट (यूजी) 2022 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जा सकता है। एजेंसी द्वारा नीट यूजी 2022 नोटिफिकेशन परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवार नीट परीक्षा की वेबसाइट और एनटीए के पोर्टल पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

जानकारी के अनुसार, एनटीए नीट यूजी 2022 नोटिफिकेशन को लेकर अपडेट आज यानि 31 मार्च 2022 को ही जारी कर सकता है। इसके बाद नीट यूजी 2022 आवेदन की प्रक्रिया 2 अप्रैल 2022 से शुरू की जा सकती है। इन रिपोर्ट के मुताबिक, एनटीए द्वारा नीट यूजी 2022 परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को हो सकता है।

हालाकि, इस सम्बन्ध में एनटीए द्वारा ऑफिशियल तौर पर सूचना अभी जारी नहीं की गई है, ऐसे में उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट्स पर नजर रखें। पिछले वर्ष की तरह ही इस बार भी नीट परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलुगु शामिल हैं।इससे पहले, एनएमसी ने नीट 2022 परीक्षा से ऊपरी आयु सीमा को हटा दिया था।

इसके अनुसार, 31 दिसंबर, 2022 तक 17 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी छात्र परीक्षा में बैठ सकते हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस साल आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) में उम्मीदवारों की संख्या पहले के मुकाबले बढ़ सकती है।