November 17, 2024

शहर में यूनिफॉर्म व जेंट्री पर विज्ञापन के बकाया भुगतान न करने पर नोटिस जारी : डॉ गरिमा मित्तल

Faridabad/Alive News : नगर निगम आयुक्त गरिमा मित्तल ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर के फरीदाबाद ओल्ड एनआईटी व बल्लभगढ़ जॉन में तीन अलग-अलग फर्म को यूनीपोल व जेंट्री पर विज्ञापन के लिए ठेका आवंटित किया गया था। इन फर्म द्वारा समय पर नगर निगम का भुगतान जमा नहीं करवाया गया। इसके लिए इन्हें बार-बार नोटिस जारी किए गए लेकिन इसके बावजूद भुगतान के लिए गंभीरता नहीं दिखाई। उन्होंने बताया कि अब इन तीनों फर्म को फाइनल नोटिस जारी किया गया है और अगर 30 दिन के अंदर यह बकाया भुगतान जमा नहीं करवाते हैं तो इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

नगर निगम आयुक्त डा गारिमा मित्तल ने बताया कि स्क्वायर आउटडोर सर्विस को एनआईटी फरीदाबाद जोन में, श्री श्याम एंटरप्राइज को ओल्ड फरीदाबाद जोन में और ग्लोबल एडवरटाइजिंग इंडिया को बल्लभगढ़ जोन में यूनिपोल और जेंट्री का विकास, विपणन और रखरखाव द्वारा आवंटित किया गया था। उन्होंने बताया कि बार-बार आदेश देने के बावजूद तीनो फॉर्म द्वारा भुगतान में देरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह समझौते की शर्तों का उल्लंघन किया गया है। ऐसे में अब तीनों फर्मों को नोटिस जारी कर 30 दिन के अंदर बकाया का भुगतान करने के आदेश जारी किए है।