January 23, 2025

बजट में गुडगांव-फरीदाबाद मेट्रो के लिए एक रुपया भी नही दिया: विधायक

Faridabad/Alive News: नगर निगम फरीदाबाद को एनआईटी विधानसभा के लिए 100 करोड रू की मांग की। विधायक नीरज शर्मा ने बजट सत्र पर बोलते हुए सरकार को कहा कि इस बजट में गुडगांव-फरीदाबाद मेट्रो के लिए एक रू भी नही दिया गया जोकि शर्मनाक है मुख्यमंत्री ने खुद धोषण की है कि फरीदाबाद को गुडगांव से मेट्रो रेल के माध्यम से जोडा जाएगा फिर उसके बाद भी बजट में इसको नही रखा गया।

विधायक नीरज शर्मा ने सरकार से मांग की, कि सैन समाज कल्याण सभा फरीदाबाद को सरकार ने जो 1094 गज जमीन अलाट करने के लिए लगभग 1 करोड 64 लाख रू की मांग की है समाज इतने पैसे एक साथ देने की स्थिति मे नही है इसलिए सैन समाज को उपरोक्त जमीन मुफ्त दी जाए या फिर ब्याज मुक्त किस्तो में जमीन अलाट करे।

विधायक नीरज शर्मा मुख्यमंत्री को याद करवाया की उनके द्धारा भगवान परशुराम महाकुंभ कार्यक्रम करनाल में 11 दिसंबर 2022 को पूरे समाज के सामने आश्वाशन दिया गया था कि जिन 343 बच्चों की ज्वाईनिंग अभी तक नही हुई। उनकी ज्वाईनिंग जल्द से जल्द करवाई जाएगी। विधायक नीरज शर्मा ने मुख्यमंत्री से कहा की अपने आवश्वासन को जल्द से जल्द पूरा कर ईबीपीजी के बच्चो को नियुक्ति दी जांए।

विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि उन्हें उनके क्षेत्र के गांव पाली में कूड़ा निस्तारण या डंपिंग केंद्र नहीं चाहिए क्योंकि सरकार क्षेत्र के विकास पर तो राशि खर्च कर नहीं है बल्कि बंधवाड़ी की तरह आबोहवा को और खराब करने पर तुली है।