May 25, 2025

30 मई तक जमा कर सकेंगे पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र, आज से प्रक्रिया प्रारंभ

Faridabad/Alive News : हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला की 10 पंचायतों में उपचुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया प्रक्रिया आरंभ हो गयी है जोकि 30 मई तक जारी रहेगी (25 मई रविवार व 29 मई राजपत्रित अवकाश को छोड़कर)। इच्छुक प्रत्याशी उक्त अवधि में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन भर सकेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिला में आगामी पंचायत उपचुनावों के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु संबंधित क्षेत्रों में रिटर्निग अधिकारियों (आरओ) एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियों (एआरओ) की नियुक्ति कर दी गई है। इन अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के सभी चरणों की निगरानी, नामांकन पत्रों की जांच, मतगणना तथा परिणाम घोषणा तक की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। नियुक्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के उपरान्त जो प्रत्याशी अपना नामांकन वापिस लेना चाहते हैं वे 2 जून को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपने संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को सूचित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अंतिम सूची में शामिल बचे हुए प्रत्याशियों को इसी दिन दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने जानकारी दी है कि फरीदाबाद जिला के तीन ब्लॉकों के विभिन्न गांवों में आगामी पंचायती उपचुनाव आयोजित किए जाएंगे। ब्लॉक फरीदाबाद के अंतर्गत जसाना, मादलपुर, कवरा, फतेहपुर तगा एवं सिधोला गांवों में उपचुनाव कराए जाएंगे। इसी प्रकार ब्लॉक बल्लभगढ़ में लधियापुर, जकोपुर, जवा एवं प्रह्लादपुर माजरा डीग, तथा ब्लॉक तिगांव में कबूलपुर पट्टी परवरिश गांव में उपचुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में ये उपचुनाव 15 जून को संपन्न कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया है। डीसी ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया व मतगणना का कार्य सम्पन्न होने के उपरांत चुनाव का रिजल्ट मतदान केंद्र पर ही घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किन्ही परिस्थितियों में यदि रिपोल कराया जाता है इसके लिए आयोग ने मतदान व रिजल्ट घोषित करने के लिए 17 जून की तिथि निर्धारित की है। डीसी ने कहा कि जिला में निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने हेतु प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।