Faridabad/Alive News: नगर निगम चुनाव के सुचारू संचालन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।
डीसी ने जारी आदेशों के अनुसार मटेरियल प्रबंधन के लिए नगर निगम सचिव जयदीप, टेंटेज से संबंधित कार्य के लिए नगर निगम फरीदाबाद के संयुक्त आयुक्त राजेश कुमार, आदर्श आचार संहिता व पोलिंग बूथों पर आवश्यक प्रबंधनों के लिए नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त गौरव अंतिल, मैनपावर प्रबंधन के लिए नगराधीश अंकित कुमार व डीआईओ विपिन, ट्रेनिंग प्रबंधन के लिए नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह व संयुक्त आयुक्त द्विजा तथा ट्रांसपोर्ट से संबंधित जरुरी व्यवस्थाओं के लिए आरटीए फरीदाबाद मुनीश सहगल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसीपी सेंट्रल उषा देवी, ईवीएम से जुड़ी व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम के संयुक्त आयुक्त करण सिंह, मीडिया एवं सोशल मीडिया के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी फरीदाबाद दिनेश कुमार, मेडिकल किट के लिए सीएमओ डा. अशोक, खानपान एवं ईंधन से जुड़ी व्यवस्थाओं के लिए डीएफएससी राजेश्वर मुदगिल, खर्च निगरानी के लिए डीईटीसी (नॉर्थ) फरीदाबाद सूरज मलिक, पोस्टल बैलट के लिए एक्सईएन पंचायती राज परवीन गोठवाल तथा बैलट पेपर के लिए एक्सईएन पीडब्ल्यूडी (बी.एंडआर.) प्रकाश लाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।