January 24, 2025

साबुन नहीं, इस चीज से नहाएं, त्वचा हमेशा रहेगी सुंदर और जवान

स्किन को ब्यूटीफुल बनाए रखने के लिए उसका हेल्दी होना बहुत जरूरी है. जिसके लिए नियमित रूप से नहाना चाहिए. लेकिन बाजार में मौजूद साबुन में कैमिकल औ हानिकारक तत्व होते हैं. जो स्किन को ड्राई बना देते हैं. मगर आप साबुन की जगह हर्बल बॉडी वॉश का इस्तेमाल करें. इस हर्बल बॉडी वॉश को आप घर पर ही आसान तरीके से बना सकते हैं. हर्बल बॉडी वॉश आपकी त्वचा को पोषण प्रदान करता है और उसे ड्राई होने से बचाता है.

आइए जानते हैं कि नहाने के लिए घर पर हर्बल बॉडी वॉश कैसे बनाएं?

घर पर Herbal Body Wash को बनाने का तरीका
सामग्री

1/3 कप शुद्ध शहद
1/3 कप ऑलिव ऑयल
1/3 कप एलोवेरा जेल
1/3 कप कैस्टाइल साबुन
50-60 बूंद एसेंशियल ऑयल

हर्बल बॉडी वॉश कैसे बनाएं
नहाने के लिए घर पर हर्बल बॉडी वॉश बनाने की विधि इस प्रकार है.
सबसे पहले एक बोतल लें और उसमें एसेंशियल ऑयल छोड़कर ऊपर दी गई सभी को डाल लें.
बोतल में मौजूद इस मिश्रण को अच्छी तरह हिलाएं और फिर उसमें एसेंशियल ऑयल डालें.
इसके बाद दोबारा इस मिक्सचर को शेक करें और किसी ठंडी व सूखी जगह पर स्टोर कर लें.
इस हर्बल बॉडी वॉश को नहाने के लिए आप एक साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

नहाने के लिए हर्बल बॉडी वॉश के फायदे
इस हर्बल बॉडी वॉश में मौजूद ऑलिव ऑयल और एलोवेरा जेल स्किन को पर्याप्त मात्रा में मॉश्चर प्रदान करता है. जिससे स्किन ड्राई होने से बच जाती है.
त्वचा को एसेंशियल ऑयल भी फायदा पहुंचाते हैं और त्वचा का निखार बढ़ाते हैं.
इस हर्बल बॉडी वॉश को किसी भी प्रकार की त्वचा वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.