New Delhi/Alive News : नोटबंदी के बाद कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार नए-नए कदम उठा रही है। एक नए फैसले के मुताबिक, 2000 रुपए तक के क्रेडिट और डेबिट लेनदेन पर सर्विस टैक्स नहीं लगेगा। बता दें कि इससे पहले आईआरसीटीसी ने भी नोटबंदी की वजह से परेशान लोगों को सौगात देते हुए 31 दिसंबर 2016 तक ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग पर लगने वाला सर्विस चार्ज हटाने का फैसला किया था।
कैशलेस सोसाइटी बनाने की योजना
गाैरतलब है कि पीएम मोदी ने मन की बात में केशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ाने पर जोर देने की बात कहीं थी। पीएम ने कहा था कि हमारा सपना है कैशलेस सोसाइटी ये ठीक है कि शत प्रति शत कैशलेस सोसाइटी संभव नहीं होती है लेकिन क्यों ना भारत लेस-कैश सोसाइटी की तो शुरुआत करें। एक बार अगर आज हम लैस-कैश सोसाइटी की शुरुआत करेंगे, तो कैशलेस सोसाइटी की मंजिल दूर नहीं होगी।