January 19, 2025

जिले में नहीं मिला कोरोना का कोई संक्रमित मरीज

Faridabad/Alive News : सोमवार को एक बार फिर फरीदाबाद जिले में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया। इससे पहले 28 जून को भी जिले में यही स्थिति देखने को मिली। लगातार एक सप्ताह में दूसरी बार कोई नया मामला सामने नहीं आया। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इसे राहत का संकेत मान रहा है। वहीं पांच लोगों ने कोरोना को मात दी है।

जिले में इस समय मौतों का आंकड़ा भी संक्रमण के प्रकोप के गिरावट की ओर संकेत कर रहा है। बीते 20 दिनों में जिले में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। जिले में अब केवल 34 कोरोना संक्रमित ही उपचाराधीन हैं। इनमें से 20 अस्पतालों में भर्ती हैं और 14 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। फिलहाल नौ मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है, जबकि एक मरीज का इलाज वेंटिलेटर पर जारी है।