November 23, 2024

गलत प्रश्नों के अंक देने पर अभी कोई फैसला नहीं : CBSE

New Delhi/Alive News : सीबीएसई ने सोमवार को स्पष्ट किया है कि फिलहाल दसवीं कक्षा के अंग्रेजी विषय में पूछे गए गलत प्रश्नों के बदले छात्रों को अंक देने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है।

सीबीएसई ने मूल्यांकन को संवेदनशील प्रक्रिया बताते हुए कहा है कि अंक नीति हमेशा छात्रों के हित को ध्यान में रख कर बनाई जाती है, लेकिन विशेषज्ञ समिति जांच करती है कि प्रश्न पत्र में गलती हुई है या नहीं और कैसे छात्रों के हितों को सुरक्षित रखा जा सकता है।

छात्रों ने 12 मार्च को अंग्रेजी की परीक्षा दी थी। प्रश्न पत्र के गद्य खंड में पूछे समानार्थी शब्दों वाले सवाल में कुछ खामियां थीं। जिससे छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसे आधार बनाकर छात्रों के एक समूह ने ऑनलाइन याचिका दायर कर इसकी क्षतिपूर्ति करने की मांग की थी।