December 20, 2024

विधायक ने किया दो गलियों के सीवर रिपेयरिंग और गलियों के निर्माण का शुभारंभ

Faridabad/Alive News: एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने वार्ड-8 कपडा कालोनी की गली नम्बर-2 एंव गली नम्बंर 4 कपंडा कालोनी एंव डबुआ कालोनी डिवाईडिंग गली के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि इन गलियों का निर्माण कार्य लगभग 11 लाख 50 हजार रुपए की लागत से कराया जा रहा है। गलियों के साथ-साथ इसमें नालियों का निर्माण एंव सीवर लाईन की रिपेंयरिंग भी करवाई जाएगी।

एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा ने लोगो से अनुरोध किया कि जिस प्रकार जब व्यक्ति का अपना मकान बनता है उसकी निगरानी करता है यह पैसा भी आपका है इसलिए इसको भी अपने मकान तरह समझें और जिम्मेदारी से गली को बनवांए।

इस मौके पर तुलाराम शास्त्री ने बताया की इन गलियों की स्थिति काफी दयनीय थी काफी समय से जर्जर पड़ी थी लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही थी जिसके बारे में उनके द्धारा समय समय पर विधायक को अवगत करवाया गया था। आज उसी कढी में विधायक नीरज शर्मा जी ने कार्य शुरू करवाया है इसके लिए वार्ड-8 की जनता विधायक जी की बहुत अभारी है। इस मौके पर वार्ड-8 के निवासियों द्धारा फुल मालाओ से स्वागत किया गया। सभी द्धारा नीरज शर्मा जिदांबाद के नारे लगाए गए।

इस मौके पर कविन्द्र चौधरी, पंकज शर्मा, नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता दिनेश आर्य, तुलाराम शास्त्री, महेश शर्मा, अमींचद शर्मा, जयदयाल शर्मा, जे.पी गुलिया, राणा एंव अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।