January 23, 2025

एनआईटी विधायक ने किया करोड़ो रूपए के विकास कार्यो का शुभारंभ

Faridabad/Alive News: विधायक नीरज शर्मा नेे 15 अक्टूबर 2023 को एनआईटी विधानसभा में करोड़ो रूपए के विकास कार्यो का शुभांरभ किया। नीरज शर्मा ने बताया कि वार्ड-1 में पाल स्कूल बूस्टिंग से लेकर 100 फीट रोड, मास्टर राजेन्द्र वाली गली, अमूर वाली गली, पप्पू बधेल वाली गली,सुभाष वाली गली, सौलांकी वाली गली, दीपक वाली गली, प्रीतम वाली गली, श्रीचंद वाली गली, नियामत वाली गली, हरवीर से जाखर वाली गली, हरवीर से जाखर से बूस्टिंग से हरवीर वाली गली गौछि का निर्माण लगभग 71 लाख 97 हजार 336 रू के लागत से करवाया जाएंगा।

वर्ष 2021 में इन फाईलो को बनवाया गया था लगभग 2 साल की मेहनत के बाद आज इन कार्यो का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर हरबीर मावी, जितेन्द्र डागर, सुदेश डागर, सुरेश पंडित, राजेन्द्र पंडित, पप्पू जांगड़ा, रूपचन्द शमा, नेत्रपाल डागर, रमेश पाल, विद्यासागर शर्मा, भरत लाल डागर, गजराज डागर, चरतु डागर, बेगराज मास्टर, दयाचंद ठाकुर, जय भगवान, रामफल, भूपेश शर्मा, जाकिर खान, किशन, डॉ बघेल, मिस्टर पाल, दिनेश कौशिक, प्रीतम पंडित, कश्मीर यादव, इक़बाल खान, परवेज खान, हरप्रसाद, राजेन्द्र बघेल, नितिन पांचाल, जतिन यादव, अंकित, मुन्ना लाल, रामदत्त, रमेश कुशवाह, विजेंदर पंचाल, कृष्ण पांचाल अंकित सक्सेना, सूरज चौबे, लोकेश पांचाल, सुरेंद्र पांचाल, जावेद खान, आश मोहम्मद, मदन लाल, दीपेश कौशिक, पप्पू बघेल एंव गणमान्य सदस्य उपस्थ्ति रहे।

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि इन कामों के इलावा वार्ड-1 में सैक्टर-55 समुदायिक भवन की चार दीवारी एंव रेनोवेशन का कार्य लगभग 47 लाख रू की लागत से करवाया जाना है, गांव झाडसैतली के शामशान धाट की रेनोवेशन का कार्य 37 लाख 26 हजार 597 रू की लागत से होना है, राजीव कालोनी ओम वैली रोड पर नाली का निर्माण 15 लाख 84 हजार रू की लागत से होना है। गांव झाडसैतली का रिवेन्यू रोड का निर्माण 36 लाख 29 हजार रू की लागत से होना है, कृष्णा कालानी गली नम्बंर-6 से 25/2 तक पानी की लाईन डालने का कार्य 14 लाख 88 हजार रू की लागत से होना है, कृष्णा कालानी गली नम्बंर 5 में सीवर लाईन डालने का कार्य 10 लाख 20 हजार रू की लागत से होना है।

वार्ड-6 में नाले के निर्माण का कार्य शुरू किया गया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि गिर्राज प्रजापति के धर से लेकर सुलिन पंचाल के मकान लेफ्ट साईड वाय हनुमान मार्ग दीनदयाल से सोहना रोड लेफ्ट साईड और नंगला रोड से चाचा चौक तक आरसीसी नाले का निर्माण कार्य होना था लेकिन काफी समय से लम्बित पडा था। आज 15 अक्टूबर 2023 को अधूरे नाले के निर्माण कार्य का पुनः शुभारंभ करवा दिया गया हैं। इस नाले का निर्माण कार्य पूरा होने से 60 फुट रोड, प्रिंस स्कूल रोड, अटल चौक रोड पर जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी। इस पूरे नाले का निर्माण 3 करोड़ 30 लाख रू की लागत से किया जा रहा है। वार्ड-6 शिव चौक, चाचा चौक एंव उसके आस पास की कई पुलिया जोकि काफी समय से जर्जर अवस्था में थी उसका भी वर्क आर्डर जारी हो गया था। आज उनके निर्माण कार्य चालू करवा दिया गया है। इन पुलिया के निर्माण कार्य पूर्ण होने से चाचा चौक पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी। पुलिया का निर्माण कार्य लगभग 4 लाख रू की लागत से करवाया जाएगा। इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता प्रमोद पचौरी, राममेहर चौधरी, राम सिंह यादव, अनिल पोसवाल, बब्लू कौशिक, अशोक शर्मा, रामकिशेर, विनोद पडिंत, राजकुमार गोला , बबली प्रधान एंव अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।