December 23, 2024

एनआईटी विधानसभा: ट्यूबवेल लगाने को लेकर विधायकों में छिड़ी जंग, पूर्व विधायक ने निगम कमिश्नर से की मुलाकात

Faridabad/Alive News: पीने की पानी की समस्या से जूझ रही नगला एनक्लेव पार्ट 2 की महिलाओं के साथ पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर निगम कमिश्नर से समस्या के समाधान के लिए मुलाकात की। इसके अलावा पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि विधायक नीरज शर्मा निगम अधिकारियों को नंगला में पानी का ट्यूबवेल लगाने से मना कर रहे है। हालांकि, निगमायुक्त ने संबंधित मामले में पूर्व पार्षद को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

दरअसल, नंगला एंक्लेव के लोग पिछले कई माह से पानी की समस्या से जूझ रहे है। वहीं पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना ने बताया कि नंगला में लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम से ट्यूबवेल लगाने का एस्टीमेट पास हो गया है और निगम कर्मचारी भी मशीन लेकर वहां ट्यूबवेल लगाने का कार्य करने पहुंचे थे। तभी ठेकेदार ने ट्यूबवेल का काम रुकवा दिया और कारण पूछने पर विधायक नीरज शर्मा से बात करने के लिए कहा।

जिसके बात महिलाओं ने पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना के साथ नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर निगमायुक्त को नंगला में ट्यूबवेल का काम फिर से शुरू करने के लिए कहा। वहीं निगमायुक्त ने भी लोगों को जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

बता दें, कि बीते सोमवार को भी नंगला एंक्लेव पार्ट 1 की महिलाओं ने सीवर और पानी की समस्या से परेशान होकर नगर निगम में चीफ इंजन के कार्यालय का घेराव किया था और समस्या का समाधान न होने पर सड़क जाम करने की चेतावनी दी थी।