December 22, 2024

हमले की संभावना को लेकर एनआईटी विधानसभा के विधायक ने प्रशासन से की सुरक्षा की मांग, पढ़िए खबर

faridabad representation photo

Faridabad/Alive News : एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा ने हमले की संभावना को लेकर डबुआ थाना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने अपने और परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की। जिसपर पुलिस प्रशासन ने नीरज शर्मा को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान कर दी।

पुलिस को निवर्तमान विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा ने शिकायत देकर बताया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में आपराधिक प्रवृति के लोग बाहर से आकर रुके हैं। ऐसे आपराधिक प्रवृति के लोग 17 नंबर चुंगी और फागना चौक पर ठहरे हैं। जो उन पर हमला कर सकते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में अराजक तत्वों ने हमला कर दिया था।

ऐसे में उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा दी जाए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नीरज शर्मा की ओर से शिकायत मिलते ही एक टीम बताई जगह पर पहुंची। इस दौरान कुछ युवक खड़े थे। जो पुलिस को देखकर फरार हो गए। पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुटी है। आरोपियों की तलाश कर रही है। कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा को अतिरिक्त सुरक्षा भी प्रदान कर दी गई है।