November 16, 2024

एनआईओएस बोर्ड ने अभ्यर्थियों को दिया अतिरिक्त मौका, फीस जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ी

New Delhi/Alive News: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने एनआईओएस बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 15 मई की रात तक फीस जमा करा सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक बोर्ड परीक्षा के लिए फीस जमा नहीं की है उन्हें बोर्ड ने अतिरिक्त मौका दिया है। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक दसवीं और बारहवीं कक्षा की जून 2021 परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है। अभ्यर्थी sdmis.nios.ac.in के जरिए दसवीं और बारहवीं पाठ्यक्रम की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दरअसल, एनआईओएस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कोर्स की जून 2021 परीक्षा के लिए फीस जमा करने की तारीख 15 मई तक बढ़ा दी गई है। एनआईओएस बोर्ड परीक्षा का आयोजन जून में होगा। हालांकि, अभी दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की तरफ से शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। इससे पहले दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल थी। अब अभ्यर्थी 1500 रुपये की लेट फीस के साथ 15 मई तक फीस जमा करा सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाएं और यहां होम पेज पर अपने रोल नंबर से लॉग इन करें। इसके पश्चात अपना स्टेट सलेक्ट करना होगा और कोर्स लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद सब्जेक्ट और स्टडी सेंटर चुनकर डॉक्यूमेंट्र जमा करना होगा। आखिर में अभ्यर्थियों को परीक्षा फीस जमा करनी होगी। अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले सकते हैं।