January 23, 2025

आज से शुरू हुई नौंवी की परीक्षाएं

Faridabad/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से नौंवी कक्षा की परीक्षाएं बुधवार से शुरू होंगी। नौंवी कक्षा की परीक्षाएं सुबह साढ़े आठ से साढ़े 11 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके एक घंटे बाद बोर्ड की दसवीं व 12वीं की कक्षाओं की परीक्षा होगी।

उल्लेखनीय है कि नौंवी कक्षा प्रश्नपत्र लीक हो जाने और निर्धारित समय प्रश्नपत्र नहीं पहुंचने की वजह से बोर्ड ने परीक्षाओं को स्थगित कर दिया और बोर्ड ने दोबारा से परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा करने के ऐलान किया था।

बोर्ड द्वारा घोषित की गई तिथियों के अनुसार गणित विषय से परीक्षाएं शुरू होंगी। 26 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।