December 23, 2024

सिनेमा हॉल में घुसकर फिल्म का पोस्टर फाड़ने वाले नौ आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: पठान फिल्म की रिलीजिंग पर बजरंग दल के कुछ कार्यकताओं ने ईएफ 3 मॉल के इनऑक्स सिनेमा घर में जमकर हंगामा किया और फिल्म के पोस्टर फाड़कर अपना रोष व्यक्त किया। इसके आलावा सिनेमा हॉल में बैठकर फिल्म देख रहे दर्शकों को मारपीट की धमकी देते हुए उन्हें जबरन हॉल से बाहर निकाल दिया।

सिनेमा हॉल में हंगामा होता देख इनऑक्स मैनेजर ने थाने में शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दीपांशु, पीयूष, अमन, भोलाशंकर, पंकज, अर्जुन, मोजपाल, दौलत और अरुण सहित 9 आरोपियों को राउंडअप किया है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ ट्रेसपासिंग सहित संगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।