Faridabad/Alive News : एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी ने हरियाणा वन विभाग, फरीदाबाद के सहयोग से 9 अगस्त 2021 को एनएचपीसी चौक, फरीदाबाद के नज़दीक दिल्ली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ हरियाली को बढ़ाने के उद्देश्य से ‘वन महोत्सव 2021’ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी और राज कुमार, आईएफएस, उप संरक्षक वन, फरीदाबाद द्वारा पौधारोपण के साथ किया गया।
एनएचपीसी से एन. के. जैन, निदेशक (कार्मिक), वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी), आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त) एवं प्रदीप गुलिया, रेंज अधिकारी, हरियाणा वन विभाग, फरीदाबाद, अशोक कुमार, एसएचओ, सेक्टर-37, फरीदाबाद और अन्य वरिष्ठ एनएचपीसी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम के दौरान पौधे लगाए ।
हरियाणा वन विभाग, फरीदाबाद ने कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण के लिए विभिन्न प्रजातियों के 700 से अधिक पौधे उपलब्ध करवाए, जिनमें पीपल, कदम्ब, पलाश, करंज, नीम आदि शामिल हैं। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगवाए गए।