May 19, 2024

एनएचपीसी एवं इरेडा द्वारा बड़े पैमाने पर चलाया गया कोविड टीकाकरण अभियान

New Delhi/Alive News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान तथा आर.के. सिंह और राज्य मंत्री एवं भारत सरकार के निर्देशानुसार, एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्र में विद्युत मंत्रालय तथा एमएनआरई के कार्मिकों और विद्युत मंत्रालय तथा एमएनआरई के अंतर्गत विभिन्न सीपीएसयू के कार्मिकों के लिए बड़े पैमाने पर कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

विद्युत क्षेत्र के कर्मियों की सुरक्षा के लिए यह टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है ताकि 24×7 आधार पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।एनएचपीसी एवं इरेडा द्वारा 7 से 8 मई 2021 तक इरेडा नई दिल्ली में अपोलो हॉस्पिटल के साथ मिलकर एक टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया।

विद्युत मंत्रालय, एमएनआरई, सीईए, एनएचपीसी, इरेडा, पीएफसी, एनएसपीएल, एनटीपीसी और नीपको के कुल 318 कार्मिकों (18 से 44 की उम्र के बीच) को इस अभियान के दौरान कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। इस टीकाकरण अभियान से कार्मिकों का मनोबल बढ़ा है।