December 28, 2024

नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव खुशबू मंगला का जोरदार स्वागत

Faridabad/Alive News : युवा कांग्रेस की नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव खुशबु मंगला का आज बल्लभगढ विधानसभा क्षेत्र स्थित कार्यालय पर युवा अध्यक्ष चुन्नु राजपूत के नेतृत्व में युवा पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव खुशबु मंगला ने कहाकि कांग्रेस पार्टी ने सदैव युवाओं केा मान सम्मान दिया है। उन्होने कहा कि अन्य पार्टियों ने युवाओं को बहलाने व बहकाने का काम किया है जिससे युवा वर्ग आज पूरी तरह से निराश है और कांग्रेस से जुडऩे के लिए लालायित है।

उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने में कांग्रेस ने कभी कोई कमी नहीं छोड़ी परंतु जबसे भाजपा सरकार सत्ता में आयी है तभी से युवा वर्ग बेरोजगार हो गया है और वह अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होकर अपना एव अपने परिवार का नुकसान कर रहा है जिसे कांग्रेस सहन नहीं करेंगी और कांग्रेस युवाओ की लड़ाई लडेगी और उन्हें इंसाफ दिलायेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदैव युवाओ के हको की लड़ाई लडी है और उनको मान सम्मान दिलाया है। इस अवसर पर बल्लभगढ युवा अध्यक्ष चुन्नु राजपूत ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में युवा वर्ग पूरी तरह से संतुष्ट था परंतु आज सबसे अधिक शोषण युवाओं का हो रहा है जिसके कारण युवा वर्ग गर्त में जा रहा है और युवाओ का भविष्य खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव युवाओं को मान सम्मान दिया है।

उन्होंने कहा कि आज युवा वर्ग भाई राहुल गांधी के दिशा निर्देशों पर चलते हुए देश व प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत बनाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग आज कांग्रेस की नीतियों व योजनाओं में आस्था जताकर कांग्रेस से जुड़ रहा है। खुशबु मंगला का स्वागत करने वालों में सतेन्द्र डागर, रविन्द्र भडाना, सुषमा यादव, अंजु यादव, सरपंच ओमपाल टाकुर, कपिल रावत, भारत बंसल, गुलशन शर्मा, मोनू ठाकुर, जगदीश भडाना, निकिता पाण्डे, रेनू पाण्डे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।