Faridabad/Alive News: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद राजेश भाटिया को फरीदाबाद का जिलाध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ श्याम सिंह-प्रदेश सचिव, गोविंद कौशिक-प्रदेश सचिव, श्वेता शर्मा-महिला प्रदेश सचिव, अनीता गोयल-प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए
राजेश भाटिया ने जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद कहा कि जजपा के समर्थकों की बड़ी संख्या है। इन समर्थकों को साथ लेकर पूरे जिले में पार्टी को मजबूत बनाएंगे। राजेश भाटिया ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने पार्टी विस्तार के लिए कार्यकर्ताओं के सहयोग से संगठन का वटवृक्ष तैयार किया था। कार्यकर्ताओं के परिश्रम और जनसहयोग के साथ उक्त अभियान आगे बढ़ रहा है। भाटिया ने आगे कहा कि जजपा कार्यकर्ता आधारित दल है। इनकी ताकत से ही जजपा का संगठन बूथ केंद्र तक मजबूत है।
इस अवसर पर नवनियुक्त राजेश भाटिया के साथ राष्ट्रीय सचिव-कृष्ण जाखड, व्यापार प्रकोष्ठ-राकेश गर्ग, महासचिव-राजेश रावत, अनुसूचित जात्ति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष-हनुमान सिंह खींची, युवा प्रदेश सचिव-अनिल भाटी, डालचंद सारन, परविंदर सिंह, दीपक चौहान, यशवीर सारन, चंदन गौड़, बंसीलाल कुकरेजा, अमर बजाज, नीरज मिगलानी, राजेश भाटिया (कानपुर वाले), विपिन भाटिया, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, प्रेम बब्बर, विशाल भाटिया मौजूद थे