December 23, 2024

मानव रचना में यज्ञ से किया नए साल का किया आगाज

Faridabad/Alive News : महामृत्युंजय यज्ञ मानव रचना को विरासत में मिला है। इस विरासत को आगे ले जाते हुए, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने नए साल का स्वागत एक हफ्ते से चल रहे महामृत्युंजय यज्ञ को पूर्णाहूति देते हुए किया गया। सभी की सुख, समृद्धि और शांति की कामना के साथ 26 दिसंबर से महामृत्युंजय यज्ञ की शुरुआत की गई।

इसको पूर्णाहूति सोमवार को दी गई। इस मौके पर भजन व भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मानव रचना परिवार के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया के माननीय न्यायाधीश अनिल आर दवे व उनकी धर्मपत्नी मीना दवे मौजूद रहीं।

हवन के बाद सिद्धार्थ मोहन के भजनों पर सभी ने आनंद लिया व उसके बाद भंडारे का मजा लिया। इस मौके पर पिछले 10 सालों से मानव रचना संस्थान के साथ जुड़े 81 सदस्यों को उनके योगदान के लिए गिफ्ट देकर सम्मानित किया।