February 24, 2025

एनएचपीसी महासंघ की नयी कार्यकारिणी का हुआ गठन

Faridabad/Alive News: नई कार्यकारिणी भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों ने एनएचपीसी महासंघ के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। उन्होंने नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को संगठन की आकांक्षाओं पर खरे उतरने के लिए प्रेरित करते हुए सभी को बधाई दी और बीएमएस की जिला इकाई की भी प्रशंसा की।

भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष आरसी कटोच ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि एनएचपीसी की व्यवस्था कम संख्या का संगठन होने के बावजूद भी बेहतरीन रही। सत्यनारायण शर्मा को एनएचपीसी महासंघ का वित्त सचिव और आरएस राय को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।