November 17, 2024

डीजे बजाने से मना किया तो पड़ोसी युवकों ने शादी वाले घर पर किया पथराव

Faridabad/Alive News: पड़ोसी युवकों को डीजे बंद करना इतना ना ग्वार गुजरा की युवकों ने शादी वाले घर पर पथराव कर सोने चांदी के आभूषण और नगदी लूट ली और घर में मौजूद परिवार के साथ मारपीट की तथा फ़रार हो गए। परिवार के लोगों ने मौके पर डायल 112 पुलिस को को बुलाया और अपनी जान बचाई। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और करीब एक दर्जन हमलावर युवकों में से दो को हिरासत में ले लिया था।

मिली जानकारी के अनुसार डबुआ कॉलोनी में निवासी कुलदीप चौहान ने बताया कि मंगलवार की रात को परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था और बुधवार को बारात जानी थी। रात को डीजे बजाने से मना करने पर पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के युवकों ने ईट-पत्थरों से उनके घर पर हमला कर डेढ़ लाख की नगदी और आभूषण लूट लिये।

कुलदीप चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके भाई की बुधवार को बारात जानी थी। पूरा परिवार के साथ रिश्तेदार और दोस्त साउंड सिस्टम चलाकर डांस कर रहे थे और करीबन साढ़े 10 बजे उन्होंने साउंड सिस्टम बंद कर दिया और सभी लोग अंदर चले गए। उस दौरान उनके पड़ोसी युवक वहां आये और दोबारा से साउंड सिस्टम बजाने की जिद करने लगे और साउंड सिस्टम चलाने वाले व्यक्ति ने रात ज्यादा होने की बात कहकर साउंड सिस्टम चलाने से मना कर दिया। ऐसे में पड़ोसी अपने घर से पथराव करने हुए उनके घर में घुसकर मारपीट करने लगे और साथ ही घर में रखा डेढ़ लाख नगद और आभूषण का बैग लेकर भाग गए।

कुलदीप ने पुलिस को बताया कि पथराव करने वाले युवकों में उनका पड़ोसी आरिफ और शाहीद तथा लगभग 15-20 युवक शामिल थे। हालांकि इस घटना में किसी को ज्यादा चोट नहीं आयी। परन्तु सामान और गाड़ियों को क्षति पहुंची है। थाना डबुआ पुलिस ने शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।