January 23, 2025

नेहरू कॉलेज के छात्रों ने लिया राष्ट्रीय स्तर के सर्वेक्षण एएसईआर में भाग

Faridabad/Alive News : सेक्टर-16 के राजकीय पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज के प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता के निर्देशन में समाजशास्त्र विभाग के छात्रों ने प्राथमिक शिक्षा पर आधारित राष्ट्रीय स्तर के सर्वेक्षण (एएसईआर) में भाग लिया है। उक्त उद्देश्य से सर्वेक्षण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समाजशास्त्र विभाग एवं प्रथम फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

एएसईआर पूरे देश में आयोजित किया गया है जिसमें फरीदाबाद स्तर पर समाजशास्त्र विभाग के छात्रों ने प्राथमिक डेटा संग्रह में उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र दिए गए। पूरी गतिविधि समाजशास्त्र विभाग की डॉ अंशु भट्ट और संकाय के सदस्य संजीव कुमार की देखरेख में आयोजित की गई।