January 16, 2025

नेहा कक्कड़ ‘सारेगामापा लिटिल चैम्प्स’ में होंगी जज

Mumbai/Alive News : बच्चों के लिए टेलिविजन रिएलिटी शो ‘सारेगामापा लिटिल चैम्प्स’ के पांचवे सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद चैनल ने इसके छठवें सीजन की घोषणा की है। इस सीजन के लिए ऑडिशन की शुरुआत की जा चुकी है। सबसे पहला ऑडिशन 2 दिसंबर को भुवनेश्वर में किया गया। इस दौरान कंटेस्टेंट का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला। ऑडिशन इंदौर, गुवाहाटी, जयपुर, पटना, देहरादून, चंडीगढ़ और लखनऊ में हो चुके हैं। हालांकि, अभी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे, बंगलुरु जैसे बड़े शहरों में अभी भी ऑडिशन होना बाकी है। जज के रूप में बॉलीवुड सिंगर व कम्पोजर हिमेश रेशमिया को लॉक किया गया है, वहीं उनके साथ न्यूकमर सिंगर नेहा कक्कड़ होंगी।

जी हां, नेहा कक्कड़ ‘सारेगामापा लिटिल चैम्प्स’ में जज होगी। नेहा पहली बार किसी रिएलिटी शो की जज बनीं हैं। बता दें कि नेहा कक्कड़ ने ‘लड़की कर गई चुल’, ‘काला चश्मा’, ‘सनी-सनी’ जैसे सॉन्ग गाए हैं। शो से जुड़ने पर हिमेश का कहना है, ‘यह चैनल मेरे लिए घर जैसा है। मैंने ‘सारेगामापा’ के कई शोज जज किए हैं। खासकर मैं बच्चों का जज बनने को लेकर उत्साहित हूं। वहीं नेहा कहती हैं, मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मुझे इतने प्रतिष्ठित शो का हिस्सा बनने का मौका मिला है। मैं अपने करियर की शुरुआत एक कंटेस्टेंट के रूप में की थी और अब शो का जज बनना मेरे लिए बेहद ही खुशी की बात है।