Delhi/Alive News : एजुकेशन डेस्क नीट पीजी परीक्षा का आरंभ 05 मार्च को हुआ था। परिणाम 14 मार्च को घोषित किए गए थे। नीट पीजी काउंसलिंग की तारीखों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है।नीट पीजी काउंसलिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है । इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें जिससे उन्हें लेटेस्ट अपडेट मिल सके। इस संबंध में नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने भी कहा है कि प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। शेड्यूल जारी होने के बाद उमीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर देख सकेंगे।
संभावना है कि पीजी सीटों में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 15 जुलाई,आरभं हो सकती है। यह इसलिए, क्योंकि NEET PG परीक्षा को स्थगित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार और नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ऑफ मेडिकल साइंसेज के वकील ने कहा था कि काउंसलिंग प्रक्रिया 15 जुलाई से को आरंभ होगी। इस आधार पर उम्मीद है कि काउंसिलिंग का सेशन 15 जुलाई से शुरू होने की संभवना है। कैंडिडेट्स को जानकारी के लिए आधिकारिक घोषणा की जांच करनी चाहिए।
मेडिकल काउंसिल कमेटी एमसीसी 50 प्रतिशत एआईक्यू कोटा सीटों और 100 प्रतिशत डीम्ड/सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पीजी सीटों पर प्रवेश के लिए नीट काउंसलिंग आयोजित करेगा। काउंसलिंग चार राउंड में होने की उम्मीद है। इनमें राउंड 1, राउंड 2, मॉप अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड शामिल हैं। शेड्यूल से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करना होगा।