May 2, 2025

चीफ इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद नीरज शर्मा पहुंचे अयोध्या

Faridabad/Alive News : विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम घोटाले के खिलाफ आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सिले हुए कपड़े और पैरों में चप्पल ना पहनने का संकल्प लिया था। जिसके बाद विजिलेंस ने बीते दिनों घोटाले के आरोपी चीफ इंजीनियर भास्कर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद नीरज शर्मा कुछ लोगों के साथ अयोध्या पहुँचे और कल सरयू नदी में स्नान कर जूते पहनेंगे।

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि लगभग 55 दिनों के इस संघर्ष के बाद चीफ इंजीनियर की गिरफ्तारी जरूर हुई है। परंतु वह पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं है क्योंकि बड़े बड़े मगरमच्छ अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है लेकिन मेरी विधानसभा के मेरे मतदाताओं के निरंतर दबाव के कारण आज मैंने जूते पहनने का निर्णय लिया है और यह काम मैंने राम लला की शरण में आकर करने का निर्णय लिया। क्योंकि इस भ्रष्टाचार रुपी रावण का वध राम ही कर सकते हैं। मुझे इस सरकार से अब इंसाफ की कोई आस नहीं है इसीलिए भगवान राम की शरण में आया हूं।