December 25, 2024

G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर पुलिस सतर्क, सुरक्षा के मद्देनजर होटलों की हुई जांच

Faridabad/Alive News: पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने G-20 शिखर सम्मेलन के चलते सुरक्षा का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही महत्वपूर्ण स्थान, मॉल, होटल बैंक इत्यादि को चेक करने दिशा-निर्देश दिए हैं। बृहस्पतिवार को बल्लभगढ़ एरिया के होटलों की जांच की गई।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 8-10 सितम्बर तक G-20 शिखर सम्मेलन की मीटिंग दिल्ली में होनी है जिसकी सुरक्षा को लेकर एनसीआर एरिया में सतर्कता बढ़ाई गई है। सभी थाना चोरी प्रभारी द्वारा एरिया के मौजीज व्यक्ति, आरडब्ल्यूए प्रधान इत्यादि को सुरक्षा की दृष्टि से अगाह किया जा रहा है कि अपने एरिया के हाल में ही आने वाले किरायेदारों, ड्राइवर, सहायक, मेड की वेरिफिकेशन कराएं।

ब्रहस्पतिवार को सर्च अभियान के तहत थाना शहर बल्लभगढ़ के प्रबंधक इंस्पेक्टर सतीश कुमार और पुलिस चौकी बस स्टैण्ड से इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सज्जन कुमार की टीम ने चौकी के एरिया रेलवे रोड में आने वाले ओयो को चेक किया और सुरक्षा के नियमों के बारे में अवगत कराया। होटल के एरिया में निगरानी के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किए गए। किसी भी व्यक्ति को बिना आईडी के होटल में रुकने नही दिया जायेगा।