Faridabad/Alive News : जिला रैडक्रास पुर्नवास केन्द्र एवं भौतिक चिकित्सा विभाग बी.के अस्पताल फरीदाबाद कि सहयोग से आज एक चिकित्सा चयन शिविर का आज निवर्तमान पार्षद ओमप्रकाश रक्षवाल के पल्ला स्थित कार्यालय पर आयोजित किया। इस शिविर का उदघाटन निवर्तमान पार्षद ओमप्रकाश रक्षवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश रक्षवाल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा जनहित की योजनाओ के तहत ही यह कार्य हो रहे है।
इस अवसर पर रक्षवाल ने कहा कि इन शिविरों से उन लोगों को काफी लाभ मिलेगा जो कि आर्थिक तंगी के चलते अपना ईलाज व स्वास्थ्य सुविधाओ को पाने के लिए विमुख रह जाते है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में उन दिव्यांगो, विकलांगो आदि का चयन किया जायेगा जिनको ट्राई साईकिल, कृत्रिम अंग, व्हील चेयर आदि की आवश्यकता है परंतु किन्हीं कारणवश वह इन चीजों को नहीं ले पाता। उन्होंने कहा कि वह रैडक्रास सोसायटी, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों का भी आभार जताते है जिन्होंने इस शिविर को आयोजित कर इस क्षेत्र के उन लोगों को लाभ पहुंचाया है जिन्हें इन वस्तुओ की जरूरत थी।
रैडक्रास सोसायटी व समाज कल्याण विभाग व एंलीको से आये हुए टीम के लोगों ने बताया कि आज हमारे द्वारा इस शिविर में दिव्यांग, विकलांग का निरीक्षण किया गया है और उन्हें चयनित करके उनके मुताबिक का सामान सरकार द्वारा उन्हें दिये जायेगा, जिससे की वह अपने जीवन सही तरह से चला सके।
इस अवसर पर रैडक्रास और एलींको की और से पीओ राजेश कुमार, आर्डोलोस्टि मोहित कुमार सहित समाज कल्याण विभाग से नीरा मलिक फरीदाबाद, कपूर सिंह इन्सटीमेटर झज्जर, अमित शमा्र जिला समाज कल्याण अधिकारी नारनौल आदि उपस्थित थे। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष यशोदा डबराल, संजय अवाना प्रधान, विजयपाल सिंह प्रधान, ठा. ब्रिजेश सिंह, विनोद अवाना, गिरीश मिश्रा, कामेश्वर चौबे, इन्द्र सिंह, देवी प्रसाद गुप्ता, रतन भाटी, प्रमोद तंवर आदि इस अवसर पर मौजूद थे।