January 23, 2025

मंदिरों में भंडारे और कंजक पूजन के साथ हुआ नवरात्रि का समापन

Faridabad/Alive News: पिछले नौ दिन से मंदिरों में हो रही नवरात्रि पूजन का मंगलवार को कंजक पूजन और भंडारे के साथ समापन हुआ। नवमी को सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। श्रध्दालुओं ने माता के दर्शन के साथ कंजक पूजन किया।

लोगों ने घरों में किया कंजक पूजन

एनआईटी के श्री महारानी वैष्णो देवी मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि मंदिर में सुबह 9 से 12 बजे तक हवन का आयोजन किया गया। इसके पश्चात 101 कंजक बैठाई गई। ततः पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इसके अलावा एनआईटी के सिद्धपीठ हनुमान मंदिर, काली मंदिर, एनआईटी पांच के श्री बांके बिहारी, तत्कालेश्वर शिव मंदिर, जवाहर कॉलोनी के राम मंदिर में कंजक पूजन के बाद भण्डारा किया गया।