December 26, 2024

नव युवक मंडल सेवा दल ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

फरीदाबाद : नव युवक मंडल सेवा दल द्वारा सरूरपुर स्थित प्रेम एस्टेट गार्डन में विशाल होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वार्ड नंबर-1 के युवा समाज सेवी राजेश डागर व प्रोफेसर कराटे मास्टर गंगेश तिवारी बतौर मुख्यअतिथि मौजूद थे। समारोह में सेवादल के महासचिव संतोष सिंह ने आये हुए अतिथियों को फूल डालकर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर राजेश डागर व् गंगेश तिवारी ने कहा कि होली का पावन त्यौहार आपसी भाई चारे को बढ़ावा देता है। इसलिए सभी को होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मानना चाहिए। समारोह को सम्बोधित करते हुए राजेश डागर ने लोगो से अपील कि सभी लोग फूलो की होली खेले व पानी की बर्बादी न करे ताकि पर्यावरण सुरक्षित रह सके।

समारोह में आए हुए अतिथिओं ने एक दूसरे को हर्बल गुलाल लगाकर फुलो की होली खेली। इस अवसर पर प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति के उपाध्यक्ष राजेश सिंह, महासचिव प्रदीप गुप्ता, एडवोकेट शाहिद खान, केसर डागर, भीषम डागर, राजकमल, रवि, कामेंद्र, अजय, जयपाल, रोहताश, मुकेश, जाकिर, शिबू, संजय, श्याम बहादुर, सनी, राजू खुराना, मुकेश छोकर, राहुल, शेरसिंह आदि सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।