January 23, 2025

नव प्रयास सेवा संगठन द्वारा कांवड़ शिविर आयोजित

Faridabad/Alive News: नव प्रयास सेवा संगठन द्वारा प्याली चौक स्थित कुमाऊ सांस्कृतिक मंडल मंदिर परिसर में 11वें कांवड़ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रधान सुनील यादव, रमेश जोशी, महेश सैनी, रवि चौहान, दीपक नेगी सहित अन्य लोगों ने मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना कर किया।

इस शिविर में कांवड़ियों के लिए रहने, दवाईयां तथा सात्विक भोजन की व्यवस्था की गई है। प्रधान सुनील यादव ने बताया कि कोरोना काल के चलते दो वर्षों से कांवड़ शिविर का आयोजन नहीं किया जा रहा था, लेकिन अब जब प्रभु की इच्छानुसार सब कुछ ठीक हो गया है।

इसी कड़ी में हरिद्वार से कांवडिय़ों का आना लगातार जारी है। अब तक शिविर में लगभग एक हजार कांवड़ियों पहुंच चुके है तथा आगे गतंव्य की ओर रवाना हो रहे है।