Faridabad/Alive News : नव प्रयास सेवा संगठन द्वारा तारा नेत्र संस्थान के सहयोग से विश्वास कान्वेंट सी.सै. स्कूल डबुआ कालोनी में तीसरा नेत्र जांच एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन कैम्प आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारंभ प्रदीप गुप्ता व ज्योति गुप्ता, भाजपा नंगला के अध्यक्ष कविन्द्र फागना, शिक्षाविद् अमित जैन ने रिबन काटकर किया।
इस अवसर पर नव प्रयास सेवा संगठन के अध्यक्ष सुनील यादव व उनकी टीम के सदस्यों ने आए हुए सभी अतिथियों का फूल-माला पहनाकर कर उनका स्वागत किया। संगठन के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि इस शिविर में 375 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। जिसमें से 200 लोगों को निशुल्क चश्में व 175 लोगों को दवाईयां वितरित की गई। साथ ही 32 लोगों का चयन मोतियाबिंद आपरेशन के लिए किया गया। वहीं कोविड-19 वैक्सीनेशन कैम्प में 100 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
इस अवसर पर समाजसेवी संजीव कुशवाहा, आम आदमी पार्टी के एनआईटी अध्यक्ष संतोष यादव, जेडीयू के राष्ट्रीय युवा सचिव सचिन तंवर, समाजसेवी भोपाल खटाना, नवीन, मनीष शर्मा तथा संगठन के महेश सैनी, राजेश सिंह, अशोक पौद्दार, दीपक नेगी, दिनेश राघव, नीरज नरुला, रवि चौहान आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।