January 10, 2025

जवाहर नगर कैंप में सरकारी डिस्पेंसरी का उद्घाटन

Palwal/Alive News : मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला ने आज शनिवार को जवाहर नगर कैंप में एक सरकारी डिस्पेंसरी का रिबन काटकर उद्घाटन किया ।उन्होंने कहा कि सरकारी डिस्पेंसरी की मांग जवाहर नगर के लोगों की काफी पुरानी मांग थी जिसे मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा पूरा किया गया है।

दीपक मंगला ने लोगों से आह्वान किया कि वह अपने चारों तरफ साफ सफाई रखें क्योंकि अगर हमारे चारों तरफ साफ-सफाई होगी तो बीमारियां कम होंगी,क्योंकि गंदगी से बीमारियां काफी फैलती है।

उन्होंने कहा कि जवाहर नगर कैंप में काफी गरीब परिवार के लोग वह बुजुर्ग लोग हैं जिन्हें हाईवे पार करके सरकारी अस्पताल में जाना पड़ता था इसी के मद्देनजर यहां जवाहर नगर कैंप में एक सरकारी डिस्पेंसरी खोली गई है जिसमें सरकारी अस्पताल के डॉक्टर सवेरे 9:00 बजे से 3:00 बजे तक नॉर्मल ओपीडी की तरह बैठेंगे और मुफ्त दवाई लोगों को देंगे।

इससे यहां पर लोगों में काफी उत्साह है उन्होंने जवाहर नगर मे एक हॉल बनवाने के लिए भी आदेश दिए जिससे कि यह डिस्पेंसरी आगामी दिनों में उसी हॉल में शिफ्ट हो जाएगी

इस अवसर पर उनके साथ सिविल सर्जन वीर सिंह सेहरावत, सुनील तंवर, डॉ दिवाकर शर्मा शर्मा ,ओमबीर डागर, पार्षद लव कुमार ढींगरा, केशव भारद्वाज ,मोहित गोयल,एल डी वर्मा ,अधिवक्ता अरविंद भारद्वाज ,निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।