Faridabad/Alive News: एनआईटी-3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की । विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य पात्र मतदाताओं, विशेष रूप से नए मतदाताओं के नामांकन को प्रोत्साहित करना और अधिकतम करना है। पात्र जो 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं।
इस दिन लोगों को मतदान के महत्व के बारे में शिक्षित करने और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान कार्यक्रम देश भर में विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य भागीदारी को बढ़ावा देना, जनजातीय जागरूकता और लोकतांत्रिक समाज में मतदान के अधिकार का उपयोग करना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कहाकि युवाओं द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को धूम धाम, हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। भारत पूरे विश्व में सबसे बड़ा लोकतन्त्र है। जहां जनमत से ही सरकारें चुनी जाती है। उन्होंने कहा कि देश में हर क्षेत्र में तरक्की तो हुई है, लेकिन मतदाता उतना जागरूक नहीं है जितना उसे होना चाहिए। आपके वोट की वजह से ही भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत से विजयी हुई और प्रधानमंत्री मोदी ने देश हित के लिए बड़े बड़े फैसले लिए।
बता दें कि 25 जनवरी 2011 से इन्ही उद्देश्यों की पूर्ति के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। जिससे नागरिकों में निर्वाचकीय/मतदान केलिए जागरूकता पैदा हो और वोट के लिए प्रोत्साहित हों। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्रश्नों के माध्यम से अपनी शंकाओं का समाधान भी किया और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।